Kulbhushan Jadhav case again took a new twist. Pakistan is strictly in a mood to take a strict action against Jadhav . Pakistan claims him terrorist and spy of India. Watch the above video and know the latest update of Kulbhushan Jadhav.
कुलभूषण मामले पर पाकिस्तान की सख्ती कम होने का नाम नहीं ले रही । वहीं, भारत भी कुलभूषण को सुरक्षित घर वापस लाने की कोशिशों में जुटा हुआ है । पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल की तरह ये बात सामने आई है कि, कुलभूषण मामले में किसी भी तरह की नरमी नहीं बरतीं जाएगी । इस वीडियो में हमने पूरी कहानी बताई है कि आखिर जाधव मामले में पाकिस्तान का रुख क्या है और भारत कैसे बचाएंगी अपने लाल की जान ।