बच्चे के अपहरण में मददगार बने ई रिक्शा चालक पर पुलिस का कहर, तोड़ दीं उंगलियां

Views 5

Fingers of E Rikshaw puller broken by UP Police

कानपुर। यूपी पुलिस का एक ऐसा चेहरा सामने आया है जिसे देखकर कोई भी डर जाएगा। ई रिक्शा चालक की सूझबूझ से पुलिस ने पांच घंटे में अपहरण हुए बच्चे को बरामद कर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया। वहीं उसी ई रिक्शा चालक को पुलिस ने यातनाएं दीं और उसकी उंगलियां तोड़ दीं।

पूछताछ के दौरान अशोक को यातनाएं दीं। पुलिस ने अशोक के बाए हाथ की चारों उंगलियां तोड़ दीं। पैरों और हाथों पर इतनी लाठियां चटकाई हैं कि काले निशान चीख-चीख कर यातना की गवाही दे रहे हैं। इतना ही नहीं, अशोक के अनुसार पुलिस ने उसकी आंख भी फोड़ने की कोशिश की। हलांकि बच्चे की बरामदगी के बाद मंजीत व उसके परिवार के कहने पर अशोक को पुलिस ने छोड़ दिया था लेकिन अशोक के जख्म पुलिस के बर्बर चेहरे को उजागर कर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS