IPL 2018 KXIP vs SRH: Kings XI Punjab beat Sunrisers Hyderabad by 15 runs, Match Highlight |वनइंडिया

Views 103

Punjab Beat Hyderabad By 15 Runs. Chris Gayle stole the show with his fine century after Kings XI Punjab (KXIP) beat SunRisers Hyderabad (SRH) by 15 runs in the Indian Premier League (IPL) clash y. Chasing a competitive target of 193 runs, Hyderabad were dealt an early blow after opener Shikhar Dhawan was retired hurt. Watch Match highlight.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

क्रिस गेल तूफानी पारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन से करारी शिकस्त दी है। गेल ने 11 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए जिसकी बदौलत पंजाब ने हैदराबाद को 194 रन का लक्ष्य दिया। हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। मोहाली में हुए इस मुकाबले में पंजाब ने जहां अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है वहीं, हैदराबाद को लगातार तीन जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही विरोधी टीम पर दबदबा बनाए रखा जो अंत कायम रहा। पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS