Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu will start his hunger strike against Central Government. As Per Naidu, BJP is not at all working for state's development and not even helping them to work for it. In the above video, we have described the whole issues related to the Naidu - Modi .
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ अपना विरोध दर्ज कराएंगे । नायडू का मानना है कि बीजेपी से गठबंधन का लक्ष्य राज्य का विकास था लेकिन, सरकार इसमें राज्य को मदद मुहैया नहीं करा रही है.. साथ ही, आम जरूरतों पर भी ध्यान नहीं दे रही है ।