raebareli congress is private company and priyanka gandhi cheated with me says congress ex mlc dinesh singh
गांधी और राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले जिला रायबरेली में अक्सर राजनीतिक उठापटक चलती रहती है। रायबरेली की जमीन पर एक बार फिर से कांग्रेस की पकड़ कुछ ढीली होने जा रही है। यहां कांग्रेस के कद्दावर नेता और MLC दिनेश प्रताप सिंह अपने भाइयों समेत कांग्रेस छोड़कर रविवार को भाजपा का दामन थामेंगे। उन्होंने आज जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में प्रेस काफ्रेंस में पत्रकारों के सामने यह घोषणा की। रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वे पार्टी में शामिल होंगे। जिले के जीआईसी मैदान में कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। कांग्रेस के दुर्ग में बीजेपी की एक लाख लोगों की भीड़ जुटाकर अपनी ताकत का एहसास करने की मंशा है। साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी टिकट बंटवारे को लेकर कुछ गंभीर आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अगले लोकसभा चुनाव के दौरान सोनिया गांधी के सामने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।