Reacting to Kapil's allegation Preeti Simoes said,"“I don’t understand one thing, on one hand, they say he is in depression, on the other hand, they say he is travelling." Preeti Simoes who was worried about Kapil's health, now she has objection over Kapil's travel during mental illness. Watch video.
कपिल शर्मा का ऑडियो लीक होने के बाद अब उनके और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के बीच आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया है | प्रीति ने कपिल की तबीयत पर सवाल उठाते हुए कहा, 'कपिल शर्मा कहते हैं कि वे डिप्रेशन में हैं, दूसरी तरफ वे ट्रेवल कर रहे हैं. यदि वे बीमार हैं तो ट्रेवल कैसे कर रहे हैं |