Suresh raina Out for 46 after a brilliant start. He was just one boundary away from his Half century. But he failed to do so. Shreyas Gopal, a talented spinner of rajasthan royals took the wicket of dangerous Suresh raina and Krishnapp gowtham took the catch of suresh raina. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
इंजरी से लौटे सुरेश रैना ने इस मैच में जबरदस्त बैटिंग की. सुरेश रैना ने वही किया, जिसके लिए वह जाने-जाते हैं. लेकिन, अपना अर्धशतक पूरा करने से महज एक चौका दूर रह गये. हालांकि, सुरेश रैना की इस पारी से चेन्नई सुपरकिंग्स को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का सुनहरा मौका मिला. शेन वॉटसन के साथ भी रैना ने अच्छी पार्टनरशिप की.