IPL 2018, KXIP vs KKR: Chris Gayle and Lokesh Rahul propels KXIP to win | Match Highlights |वनइंडिया

Views 55

Chris Gayle and Lokesh Rahul propels KXIP to win over KKR at eden gardens. Chris Gayle and Lokesh rahul both scored half century for their teams. Chris gayle scored 62 runs off 38 balls. whereas, Lokesh Rahul scored 60 runs off 27 balls. Now, KXIP has reached on the top of points Table. Kolkata now stands on number three positions. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.


क्रिस गेल और लोकेश राहुल अगर क्रीज पर हो तो गेंदबाजों की शामत आनी तय है. 192 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर लिया. पहली पारी में क्रिस लिन ने जितनी पंजाब के गेंदबाजों की धुलाई की. उससे कहीं दुगुना राहुल और गेल ने कोलकाता के गेंदबाजों की पिटाई की. क्रिस गेल बेहतर फॉर्म में चल रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही पंजाब की टीम इस समय अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गयी है. वहीं, कोलकाता तीसरे नम्बर पर खिसक गयी है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS