married woman committed suicide
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अपने ऊपर हुए जुल्मों की दास्तां को बयां कर रही है। वीडियो में महिला ने बताया कि पति के एक अन्य युवती के साथ संबंध है और वह उसे पसंद नहीं करता था। मोटी बताकर उसे ताने दिए जाते थे और डायटिंग के नाम पर कई-कई दिन भूखा रखा जाता था। उसके पागल साबित करने की कोशिश की जा रही थी।
मामला सहानपुर के नानौता थाना क्षेत्र का है। अनंतमऊ गांव निवासी कुंवरपाल ने अपनी बेटी आरती उर्फ नीलू की शादी 5 फरवरी 2018 को हरियाणा के यमुनानगर के थाना छप्पर के गांव भरौली निवासी अभिषेक पुत्र सुरेश पाल के साथ की थी। कुंवरपाल ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे।