सबसे पहले बताइए क्या शादी में बहुत बाधा आई. ये महाउपाय कीजिए. लड़की की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें. विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जांयगी.