एक शख्स ने कैब की बुकिंग महज इसलिए कैंसिल कर दी क्योंकि कैब का ड्राइबर मु्स्लिम था. अभिषेक मिश्रा नाम के इस व्यक्ति ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया कि उसने एक कैब बुक करने के बाद कैंसिल कर दी क्योंकि उस कैब का ड्राइवर मुस्लिम था. अभिषेक ने ड्राइवर की डिटेल का स्क्रीनशॉट ट्वीटर शेयर करते हुए लिखा कि “ओला कैब बुकिंग कैंसिल कर दी क्योंकि ड्राइवर मुस्लिम था. मैं अपना पैसा जिहादी लोगों को नहीं देना चाहता हूं.”