Sachin Tendulkar's birthday celebrated by his fans in front of his house. In the above video, we have discussed the special way they celebrated it. Sachin lives in Cross Perry Road in Mumbai with his family.
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन के मौके पर फैंस ने उनके इस दिन को खास बनाने के लिए इकट्ठा हुए और अनोखे अंदाज में उनका जन्मदिन मनाया । आपको बता दें कि, सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है .. ऐसे में भला उनके फैंस का इस खास मौके पर सचिन को स्पेशल फील कराने का अंदाज भी खास है ।