Low blood pressure is also called as Hypotension, a medical condition in which Blood pressure gets low enough as the stream of blood to the organs of the body is insufficient. Normally a pressure 90/60 or lower is regarded as low blood pressure. Find out here the reason and remedies to normalise it.
जब भी ब्लड प्रेशर की बात आती है तो ज़्यादातर लोग हाई ब्लड प्रेशर के बारे में ही जानते हैं जबकि हकीकत ये है कि आजकल की तनाव भरी जिंदगी में ज़्यादातर लोग बड़ी तादाद में लो बीपी की समस्या से पीड़ित होते हैं। चक्कर आना, आंखों में अंधेरा होना, हाथ पैर ठंडे पड़ना, कुछ पल के लिए बेहोशी, लेटने, खड़े होने और बैठने में ब्लड प्रेशर के स्तर में बदलाव होना, ये सभी लो ब्लड प्रेशर के लक्षण हैं। आइये जानते हैं लो ब्लड प्रेशर के कारन और इसे दूर करने के उपाय ....