सपा नेत्री के घर पर आईपीएल में लग रहा था सटटा

Views 98

police bust cricket betting seven people from ladies sp leader in IPL

अलीगढ़। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष के घर से आईपीएल पर सट्टा लगाते सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें में सपा नेत्री का बेटा भी शामिला है। इनके कब्जे से एक लाख चार हजार रूपये, 18 मोबाइल फोन, एक टीवी, कई डायरियां व सट्टा लगाने का एक डिब्बा भी बरामद हुआ है। पुलिस बरामद की गई डायरियों के आधार पर आईपीएल के बड़े सट्टे कारोबार होने का अंदेशा जता रही है।

अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के ईसापुर कॉलोनी निवासी समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष नौरीन खान के घर पर आईपीएल मैचों में सट्टा लगाये जाने की जानकारी मुखबिर ने दी थी। सूचना पर पुलिस ने सपा नेत्री के घर पर छापा मारा। पुलिस ने महिला नेत्री के बड़े लड़के सहित छह लोगों को रंगेहाथ सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS