Mumbai Indians won the toss and decided to bowl first . Under pressure after slumping to their fourth loss in five games, defending champions Mumbai Indians have the onerous task of re-discovering their winning touch when they lock horns with Sunrisers Hyderabad in an IPL. Watch this video for more details. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया | मुंबई इंडियंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. यही प्लेइंग इलेवन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उतरी थी| आईपीएल की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस इस सीजन में अभी तक बुरे दौर से गुजर रही है. पांच मैचों में उसके हिस्से सिर्फ एक जीत आई है, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है | दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली है. मुंबई को राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में मात दी थी तो वहीं हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स ने परास्त किया था | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो