संजू का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया, ये संजय दत्त पर बनी हुई बायोपिक है, ट्रेलर को देखे तो साफ पता चल रहा है रणवीर कपूर ने काफी मेहनत की है, हर शॉट में वो परफेक्ट संजय दत्त ही लग रहे है। विधु विनोद चोपड़ा और राजू हिरानी का कॉम्बो हमेशा कुछ नया ले कर आए है और इनकी सारी फिल्में हिट हुई है।