खिलखिलाकर हंसने वाले लोग सहनशील, उदार, सभी का अच्छा सोचने वाले, विचारवान तथा पढ़ाई-लिखाई में आगे होते हैं। ऐसे लोग किसी का बुरा नहीं सोचते तथा अच्छे प्रेमी होते हैं।
अट्टहास (जोर से) के साथ ऊंचे स्वर में हंसने वाले लोग स्वाभिमानी, विश्वासी, पुरुषार्थ प्रेमी एवं सफल व्यक्तित्व वाले होते हैं। किंतु यदि ऐसी हंसी के साथ चेहरा व्यंग्यपूर्ण हों तो ऐसे लोग अंहकारी भी होते हैं।
घोड़े के समान हिनहिना कर हंसने वाले लोग धूर्त, अहंकारी, कपटी तथा निकम्मे हो सकते हैं