Panautee door kar sakatee hai joote chappal पनौती दूर कर सकती है जूते चप्पल Desi Totke - देसी टोटके

Views 8

जूते- चप्पल का दान करने से आपकी परेशानियों भरे जीवन में राहत मिलती है। यह पनौती को दूर करता है। इसका सीधा सम्बन्ध शनि और उसकी साढ़े साती से है।
क्या आप जानते है, जिस व्यक्ति की जन्मकुंडली में शनि अशुभ होता है या जिस राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही होती है। उस समय तक उन सभी जातकों का जीवन संघर्ष से भरा होता है।
ऐसे में शनि दोष से प्रभावित लोग जब किसी ज्योतिष के जाकर अपनी कुंडली दिखाते है तो उन्हें शनि दोष दूर करने के लिए उपाय बताये जाते है, इसी में शनि के बुरे प्रभाव को दूर करने का एक प्रभावी है जूते चप्पल का दान।
इसका कारण यह है की ऐसी मान्यता है की जिन लोगों पर शनि की महादशा होती है या जिनका शनि अशुभ होता है उन सभी लोगों को पैरों से संबंधित परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, क्योंकि व्यक्ति के पैर पर शनि का प्रभाव अधिक होता है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS