Lord Parashuram was born on the first day of the Treta Yuga. Lord Parashuram was the sixth incarnation of Lord Vishnu. Parashuram Dwadashi is the day when he had acquired the divine axe, Bhargavastra from Lord Shiva. He was a warrior sage who belonged to a Brahmin family.
हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की द्वादशी को परशुराम द्वादशी मनाई जाती है। तदानुसार इस वर्ष गुरुवार 27 अप्रैल 2018 को परशुराम द्वादशी मनाई जाएगी। इस दिन पुरे देश में परशुराम जी की पूजा-अर्चना की जाती है। भगवान परशुराम की कृपा से व्रती के समस्त दुखों का नाश होता है। भगवान परशुराम अधर्म के संहार हेतु इस पृथ्वी पर प्रकट हुए थे तथा उन्होंने इक्कीस बार क्षत्रिय वंश का वध किया था।