Ambati Rayudu is in great form in IPL 2018. Rayudu is playing his first season for chennai superkings. Rayudu scored his consecutive fifty with a bang six. Pawan Negi was the bowler and over was 14th. Firstly, Dhoni hits two sixes off two balls. After a single, Rayudu hits a big six and completed his fifty.
रायडू ने छक्के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. दूसरी पारी के 14वें ओवर में पवन नेगी गेंदबाजी करने आए. पहले तो धोनी ने नेगी की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े. इसके बाद सिंगल लेकर धोनी ने स्ट्राइक रायडू को दिया. अंबाती रायडू ने भी बहती गंगा में खूब हाथ धोया और जड़ दिया नेगी को लंबा छक्का. इस तरह रायडू ने 40 गेदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. आप भी देखें ये वीडियो