IPL 2018 CSK vs RCB: MS Dhoni slams unbeaten 70, (6×7) (4×1) | वनइंडिया हिंदी

Views 3

MS Dhoni slams unbeaten 70. Mahendra Singh Dhoni pulled off another masterclass as Chennai Super Kings chased down Royal Challengers Bangalore's mammoth total of 205 with two balls to spare in their Indian Premier League encounter at the M Chinnaswamy stadium in Bengaluru. MS Dhoni scored slams unbeaten 70. In this innings he hits 7 sixes and 1 fours. Watch this video for more details. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 24वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 205 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जीताया. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई को मुश्किल जीत दिलाई. धोनी ने 34 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. धोनी ने 1 चौका और 7 छक्के लगाए. रायडू ने 53 गेंदों में आठ छक्के और तीन चौकों की मदद से 82 रन बनाए |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS