वंदे मातरम् । [ हे माँ तुझे प्रणाम ] सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम् [(सुजलाम = सुजल (पानी) से भरी हुई ; सुफलाम् = फलों से भरी हुई ; मलयज का मतलब है मलय (जो की केरल के तट का नाम है ).. मलयज शीतलाम से यहाँ मतलब ये है की हे माँ तुम,जिसे मलय से आती हुई शीतल हवा ठंडा करती है...कवी भारत माँ की विभिन्न विशिष्टताओं का वर्णन कर रहा है ]
स्यश्यामलां मातरम् । [सस्य का मतलब होता है उपज/खेती/फ़सल....... श्यामला का मतलब श्याम से है अर्थात गेहरा रंग.... स्यश्यामलां का मतलब ये है की हे माँ तुम जो फसल से ढकी रहती हो ]
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीं [शुभ्रय + ज्योत्सना + पुलकित + यामिनी; शुभ्र =चमकदार ; ज्योत्सना =चन्द्रमा की रौशनी (चांदनी );पुलकित = अत्यधिक खुश/रोमांचित ; यामिनी =रात्रि। ..... पूरे वाक्यांश का मतलब है : वो जिसकी रात्रि को चाँद की रौशनी शोभायमान करती है ]
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीं [फ़ुल्ल + कुसुमित + द्रुम + दल+शोभिनी ; फ़ुल्ल = खिले हुए ; कुसुमित =फूल ; द्रुम =वृक्ष ; दल = समूह ; शोभिनीं = शोभा बढ़ाते हैं। ........ पूरे वाक्यांश का मतलब है : वो जिसकी भूमि खिले हुए फूलों से सुसज्जित पेड़ों से ढकी हुई है ]