काला ताज महल नहीं बनने के पीछे ये है रहस्य | Amazing Facts

Views 12

काला ताज महल नहीं बनने के पीछे ये है रहस्य | Amazing Facts
मशूर ताज की कहानी तो बच्चे बच्चे ने सुनी है पर आपने काले ताज की कहानी ना ही सुनी होगी न ही देखीं होगी। काल ताज जो आज तक सिर्फ एक रहस्य बनके रह गया , जी हाँ आपको बता दें की ये राज़ है मशूर बादशाह शाहजहाँ का जिन्होंने 7 अजूबों में से एक अजूबे को भारत में स्तिथ किया। आपको बता दें की औरंगजेब अगर बाप की दिली इच्छा पूरी करता तो ताज में अकेली मुमताज की ही कब्र होती और पीछे काला ताज महल भी होता। मशूर लेखक व पत्रकार अफसर अहमद की किताब ताज महल या ममी महल में शाहजहां के इंतकाल के वक्त हुईं सारी गतिविधियों से पर्दा उठाया गया है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS