दिल्ली के एक आभूषण कारोबारी गौरव गुप्ता ने DRI के ऑफिस की 6ठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले DRI की टीम ने गौरव गुप्ता की दुकान पर छापेमारी कर एक खुफिया दरवाज़े से 35 किलो सोना और 48 लाख कैश बरामद किया था. कारोबारी के घर से 213 किलो चांदी भी बरामद की गई थी. DRI के मुताबिक गौरव गुप्ता को ना तो समन भेजा गया था और न ही गिरफ्तार करने का आदेश जारी हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.