Your eyes play a major role in enhancing the beauty of your face. Getting correct eye makeup for Indian skin tone is little difficult, especially if you don’t know the tips and tricks. In today's video we will discuss the tips and tricks to select the correct eye shadow for Indian Skin tones. Watch the video to know more.
हर किसी की त्वचा का रंग एक दूसरे से बिलकुल हटकर होता हैं। जिसकी वजह से अलग अलग लोगों पर अलग अलग शेड्स जंचते है. बात चाहे कपड़ों की हो या मेकअप की। स्किन टोन के हिसाब से चुना गया रंग पर्सनाल्टी में चार चाँद लगा देता है. बात करें अगर आई मेकउप की तो यहाँ भी अपनी स्किन टोन के हिसाब से आई शैडो चुनना बेहद ज़रूरी है वरना चेहरे की खूबसूरती धूमिल पद सकती है। तो फिर आइये जानें किस स्किन टोन पर जँचते हैं किस तरह के आई शैडो.....