Chennai Super Kings captain Mahendra Singh Dhoni, who is facing a defeat against Mumbai Indians, says that he fought equally well but in the end, Mumbai captain took away the match with our hands. Dhoni said that yes it is necessary that where the mistake was made. We are already win the match in such situations. Yes, it was definitely such a match in which we made 10 to 15 runs short.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हार झेलने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि उन्होंने बराबरी लड़ाई लड़ी लेकिन अंत में मुंबई के कप्तान हमारे हाथ से मैच छीनकर ले गए। धोनी ने कहा कि हां यह जरूरी है कि आखिर गलती कहां हुई। हम पहले भी ऐसी स्थितियों में मैच जीतनने आ रहे हैं। हां, यह ऐसा मैच जरूर था कि जिसमें हमने 10 से 15 रन कम बनाए थे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |