Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders, the protagonists of Sunday's clash, seemed to have taken a share cab in the route of struggles. RCB lost their previous match to Chennai Super Kings (CSK) by five wickets despite scoring more than 200 runs last week. KKR stood at the other end of the spectrum on Friday (April 28) when they conceded 219 runs to Delhi Daredevils and lost the match by 55 runs.
आईपीएल 11 का 29वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। जहां केकेआर अपने 7 मैचों में से तीन जीतकर चौथे स्थान पर है तो वहीं 6 में से 2 मैच जीतकर आरसीबी छठे स्थान पर है। आरसीबी के लिए अब तक के टूर्नामेंट में उसकी गेंदबाजी चिंता का विषय रही है।