Manan Vohra has been failed to prove himself for RCB in IPL 2018. Virat kohli has yet given him much oppurtunity. Manan Vohra's Bad form continues against KKR. Vohra got clean bowled on a yorker of Andre russell. Vohra out for Golden duck.
मनन वोहरा को विराट कोहली लगातार मौके दे रहे हैं. लेकिन, वोहरा इन मौकों का सही फायदा उठा नहीं पा रहे हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक बार फिर मनन वोहरा का बल्ला खामोश रहा. आंद्रे रसेल की एक योर्कर को उड़ाने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. हालांकि, गेंद बल्ले के निचले हिस्सा को छुआ और किनारा लेते हुए विकेट से टकरा गयी. मनन वोहरा खाता खोलने में नाकाम रहे.