Sunrisers Hyderabad defeated Rajasthan Royals by 11 runs in an another low scoring match in which SRH made 151. With the temperature crossing the 40 mark in Jaipur, the bowlers brought some respite to the fans as they brought the visitors crashing back to earth after SRH were cruising at 99 for 1 at one stage. The last eight overs saw the game turn on its head as the Royals picked up six wickets, giving away only 52 runs. Here are 5 reason for Rajasthan Royals defeat.
राजस्थान रॉयल्स को अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 11 रनों से मात दी. इस मैच में कई रॉयल्स का पोल खुला और कई कमियां बाहर निकलकर सामने आई. केन विलियम्सन का कैच छोड़ना राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी गलती थी. इसके अलावा मैच विनर खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को भी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. उनसे पहले नवोदित महिपाल लोमरोर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. इस वीडियो में जानें वो पांच मुख्य कारण जिसकी वजह से राजस्थान को मिली हार