Virat kohli's angry is known to everyone. RCB's Skipper Virat kohli has tasted win in just two match. Virat kohli is totally frustrated and fans saw this after his excellent dinesh karthik's catch. Anushka sharma's reaction on this catch is worth to watch. here is the video of that catch and anushka reaction.
हार से हताश विराट कोहली का गुस्सा एक बार फिर कोलकाता के खिलाफ देखने को मिला. जब दिनेश कार्तिक का दौड़ते हुए कोहली ने शानदार कैच पकड़ा. यकीन मानिए, ये कैच ऑफ द मैच था. कार्तिक का कैच लेने के बाद कोहली ने बिना सेलिब्रेट किये हुए बॉल पीछे की तरफ फेंक दिया. कोहली जानते थे कि मैच हाथ से निकल गया है. कोहली के इस अद्भुत कैच को देखकर अनुष्का शर्मा भी इम्प्रेस हुई. देखें, अनुष्का शर्मा का ये मिलियन डॉलर रिएक्शन :