IPL 2018 RCB Vs KKR: Virat Kohli blames fielders for the defeat against KKR | वनइंडिया हिंदी

Views 25

Virat Kohli is extremely disappointed . After the match Virat Kohli blames fielders for the defeat against KKR. He says We scored 175 runs, which was a strong score according to this pitch. But then it happened which became our weakness this season. If we do such bad fielding then we do not have the right to win the match. Watch this video for more details.

केकेआर को मजबूत लक्ष्य देने के बावजूद हारने पर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली बेहद निराश है। मैच के बाद उन्होंने कहा कि हम जब भी बैटिंग करते है तब अच्छी टीम की तरह मजबूत टारगेट विरोधी टीम को देते हैं जैसे कि कोलकाता के खिलाफ हुआ। हमने 175 रन बनाए जो इस पिच के हिसाब से मजबूत स्कोर था। लेकिन फिर वहीं हुआ जो इस सीजन में हमारी कमजोरी बन गई है। अगर ऐसी ही बुरी फील्डिंग करेंगे तो हमें मैच जीतने का अधिकार नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS