क्या शादियों में हथियारों की होड़ जरूरी है ? क्या बारात में गोलियों की रामलीला जरूरी है ? क्या किसी जश्न में बंदूकों का गरजना जरूरी है ? स्पेशल रिपोर्ट में आज हम इन सवालों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि एक छोटी सी भूल किसी इंसान की जान ले लेती है । एक छोटी सी लापरवाही कई घरों की खुशियां छीन लेती है । ताजा मामला यूपी का है बैंड, बाजा के बीच रिवॉल्वर से चली एक गोली ने दूल्हे की जान ले ली ।