अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने लालकिले की तर्ज पर ताजमहल को हिंदू महासभा को देने की मांग की है। स्वामी चक्रपाणि ने ताजमहल का विकास करने का भरोसा दिया लेकिन वो उसे फिर से शिव मंदिर बनवाने की बात कर रहे हैं। उनका दावा है कि ताजमहल में शिवालय है इसलिए हिंदू महासभा ताजमहल में शिव मंदिर बनाएगी। इससे ताजमहल का वैभव और बढ़ेगा। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लालकिले को डालमिया ग्रुप को गुपचुप तरीके से देने के बजाय खुले में नीलामी करनी चाहिए थी। दरअसल, कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार की एडॉप्ट अ हेरिटेज योजना के तहत डालमिया ग्रुप ने लाल किले को गोद लिया है। यानी उसकी देखरेख की जिम्मेदारी संभाली है।