आजादी के बाद ये पहली बार होगा कि भारत और पाकिस्तान साथ में युद्दाभ्यास करेंगे

Inkhabar 2018-04-30

Views 1

नमस्कार टूनाइट विद दीपक चौरसिया के सेकेंड सेगमेंट में आपका स्वागत है । साल 2001 में चीन,और रूस समेत 6 देशों ने शंघाई में शिखर सम्मेलन के दौरान SCO समूह की स्थापना की थी । शुरुआत में पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए भारत और पाकिस्तान अब SCO के पूर्ण सदस्य है । खबर ये है कि इस समूह के सभी सदस्य देश युद्धाभ्यास करने जा रहे है । और आजादी के बाद ये पहली बार होगा कि भारत और पाकिस्तान साथ में युद्दाभ्यास करेंगे । वरना अब तक तो इन दोनों देशों में चार बार युद्द ही किया है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS