Despite on the top of the Points table, Dhoni is somehow unhappy nowadays. The reason behind unhappieness is his Back Pain/injury. Let me tell you, Dhoni is in much pain. Dhoni suffered an injury against Kings XI Punjab. However, he was with his team even after Back injury. A video of Ziva singh dhoni is going viral on internet. You will get to know where our former captain sleeps in hotel rooms.
36 साल के महेंद्र सिंह धोनी अब भी भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं. धोनी की फिटनेस में कभी कोई शिकायत नहीं आई है. लेकिन, इन दिनों धोनी बहुत तकलीफ में हैं. दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धोनी की पीठ में चोट आई थी. जिसके बाद से वह लगातार दर्द से जूझ रहे है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिससे जाहिर होता है कि धोनी होटल के रूम में नीचे जमीन पर सोते हैं. यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिये.