Anushka Sharma turns 30 today and celebrating birthday with husband Virat Kohli. On this occasion Virat shared a picture with Anushka and wrote, "Happy birthday, my love. The most positive and honest person I know. Love you," adding a heart emoticon. Anushka Sharma and Virat Kohli married last December at a Tuscan resort Italy. Only family and close friends attended the wedding.
अनुष्का शर्मा अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। जहां फैंस के प्यार और मेसेजेस से अनुष्का का बर्थडे स्पेशल हो ही गया है, वहीं विराट कोहली ने अपनी प्यारी वाइफ अनुष्का को बेहद अनमोल तोहफा देकर उसे और भी खास बना दिया है। दरअसल विराट कोहली ने अनुष्का के लिए एक सरप्राइज केक मंगवाया, जिसके बाद कोहली ने अनुष्का को केक खिलाते हुए एक प्यारा सा मेसेज ट्विटर पर लिखा 'हैपी बर्थडे माय लव। सबसे पॉजिटिव और ईमानदार इंसान, जिसे मैं जानता हूं। आई लव यू अनुष्का।'