जम्मू के बिलावर में एकतरफा प्यार में कॉलेज के दो गुटों में झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि अभिषेक एक लड़की से प्यार करता था. आरोप है कि कॉलेज लड़का उस लड़की को ुपरेशान करता थाजानकारी के मुताबित अभिषेक एक लड़की से प्यार करता था और इनकी जानकारी उसके ही कालेज के साथी और दोस्त लियाकत को थी, पुलिस का कहना है कि अभिषेक ने अपने व्यान में बताया कि लियाक़त अली उस लड़की को बदनाम कर रहा था जिसपर उसे गुस्सा आया और उसने अपने कुछ साथियो जिनमे हनी नाम का दोस्त भी है उसके साथ मिलकर लियाक़त पर डंडो और चाकू से हमला किया जिसमें लियाक़त घमबीर रूप से घायल।हुए और बाद में उसकी मौत होंगे.