On song after making a superb comeback to the league, table toppers Chennai Super Kings would look to continue its winning momentum and spoil Kolkata Knight Riders' homecoming in an IPL match on Thursday.With a vintage Mahendra Singh Dhoni in centre of the team's batting might, CSK have started looking ominous and would look to make a firm grip of their lead atop the standings as the tournament heads to the business end.
गुरुवार को ईडन गार्डन में कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स टीम फिलहाल टेबल में टॉप पर चल रही है. चेन्नई के आठ मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक है. लुंगी एंगीडी पर पेस अटैक की जिम्मेदारी होगी. जबकि स्पिन डिपार्टमेंट हरभजन सिंह के हाथों में होगी. वॉटसन, रैना, रायडू और धोनी बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. वहीं, कोलकाता नाईटराइडर्स इस समय टेबल में आठ अंकों के साथ चौथे पायदान पर हैं. टीम के लिए परेशानी का सबब पेस अटैक है. जॉनसन और शिवम मावी लगातार दो मैच से जमकर रन लुटा रहे है. नितीश राणा भी चोटिल चल रहे हैं. हालांकि, उम्मीद है कि मैच से पहले वह ठीक हो जाएंगे. पिछली बार जब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कोलकाता टीम भिड़ी थी. तो हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए, अपने होमग्राउंड पर केकेआर किसी भी हाल में गलती नहीं करना चाहेगा