भरभरा कर गिर गया जर्जर मकान, दो मासूमों सहित चार लोग मलबे में दबे, एक की मौत

Views 56

Two-storey house collapsed, one killed & two injured

मेरठ। कोतवाली क्षेत्र में ब्रहस्पतिवार की सुबह एक जर्जर मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया। दो मासूमों सहित चार लोगों के मलबे के नीचे के दबने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और क्षेत्रवासियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए सभी घायलों को मलबे से बाहर निकाला। जिनमें एक की उपचार के दौराम मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक शाहपीर गेट के मौहल्ला चौहट्टा निवासी चांद और उसके पुत्र एसी व फ्रिज की रिपेयर का काम करते हैं। उनके दो-तीन मकान अगल-बगल में हैं। इनमें एक दोमंजिला मकान काफी जर्जर हालत में है। जिसके भूतल पर चांद के पुत्र इंतखाब उर्फ जुगनु ने अपना गोदाम बनाया हुआ है और ऊपर उसका परिवार रहता है। बताया जाता है इन दिनों जुगनु के पड़ोसी के मकान में मरम्मत का काम चल रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS