Bride refused to marry with drunk groom in Bareilly
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में शराब पीकर दूल्हे ने बारात में जमकर हंगामा किया। दूल्हा शराब पीकर बारात लेकर पहुंचा जिसके बाद दुल्हन के परिवारवालों से मारपीट की गई। वहीं शराब के नशे में टल्ली दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। मामला बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां का है।
शेरवानी पहने हुए शेरवानी पहने हुए शादी में पहुंच गया यही वह दूल्हा है जो शराब के नशे में टल्ली था। इतनी ज्यादा शराब पी रखी था कि बिल्कुल भी होश नहीं था। वह बार-बार लोगों से गाली-गलौज कर रहा थाऔर दुल्हन के परिवार वालों से मारपीट कर रहा था। इसके बाद दुल्हन के परिवार वालों ने 100 नंबर पर फोन करके पुलिस को बुला लिया और दुल्हन ने शादी से इनकार करते हुए दूल्हे को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं बारात को बैरंग लौटना पड़ा और दूल्हा सलाखों के पीछे पहुंच गया।