IPL 2018 : Sunrisers Hyderabad Predicted XI Against Delhi Daredevils | वनइंडिया हिंदी

Views 104

Table Topper Sunrisers Hyderabad will lock horns with Delhi daredevils on saturday at Rajeev gandhi international stadium. Sunrisers Hyderabad, aims to book berth in play-offs. skipper Kane williamson will look forward to keep their aim high. Bhuvneshwar Kumar will make comeback after injury. Shikhar dhawan's out form is major concern. whereas, Middle order batsman are also not doing very well. However, SRH eye to keep delhi daredevils down.

टेबल में टॉप पर चल रही हैदराबाद की टीम दिल्ली को पटखनी देकर प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाएगी. अब तक सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ मैच खेले हैं जिसमें टीम को छह जीत मिली है जबकि 2 दफा हार का सामना करना पड़ा है. टीम के गेंदबाज कमाल कर रहे हैं. वहीं, बल्लेबाजी में केन विलियम्सन, युसूफ पठान और मनीष पांडे अच्छा कर रहे हैं. इसलिए, कप्तान विलियम्सन टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे. हालाँकि, खराब फॉर्म से जूझ रहे शिखर धवन और रिद्दिमान साहा जरुर परेशानी का सबब बने हुए हैं. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोट से उबर चुके हैं.

Share This Video


Download

  
Report form