दिल्ली में एक दर्दनाक हादसे में दो मासूमों की जान चली गई....दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई जिससे दम घुटने से दो बच्चों की मौत हो गई....घर कांग्रेस नेता अनुराग गर्ग का था ..जिसकी पहली मंजिल पर वो खुद रहते थे जबकि दूसरी मंजिल पर उनका छोटा भाई अपने परिवार के साथ रहता था...हादसे के वक्त अनुराग का छोटा भाई किसी शादी समारोह में गया था जबकि उसके दोनों बच्चे दूसरी मंजिल पर अपने घर में ही मौजूद थे...आग लगने की वजह से बच्चों को भागने का मौका नहीं मिला...और दम घुटने से उनकी मौत हो गई..मरने वाले बच्चों का नाम सार्थक और अक्षरा है ....आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है...