IPL 2018 : Lokesh Rahul Bhangra Dance in Front of Chris Gayle| वनइंडिया हिंदी

Views 45

Lokesh Rahul played a match winning knock of 84 not out against Rajasthan royals. Rahul smashed seven boundaries and three sixes in this brilliant inning. Lokesh rahul was seen doing Bhangra step in front of Universal boss while congratulating team members on successive wins. Check out this amazing moment of Lokesh rahul never seen before.

रविवार को खेले गये दूसरे मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेटों से धूल चटा दी. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल ने सात चौके और तीन छक्के लगाए. वैसे तो लोकेश राहुल बेहद गंभीर खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते हैं. लेकिन, मैच के बाद एक खास पल देखने को मिला, जब लोकेश राहुल क्रिस गेल के सामने भांगड़ा करने लगे. ये तब हुआ जब खिलाड़ी आपस में सबसे हाथ मिला रहे थे और उन्हें बधाई दे रहे थे. राहुल के इस डांस के बाद क्रिस गेल हंसने लगे और फिर उन्होंने इस स्टाइलिश बल्लेबाज को गले लगा लिया. ये पंजाब के फैंस के लिए बेहद खास पल था और राहुल के लिए भी. दरअसल, राहुल के लिए ये पारी उसके आईपीएल करियर की सबसे बेहतरीन पारी थी.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS