IPL 2018 : Royal Challengers Bangalore Predicted XI againts Sunrisers Hyderabad | वनइंडिया हिंदी

Views 47

Royal Challengers Bangalore has nothing to loose now. RCB is now on sixth position in the points table with having six points. If Virat kohli's side wants to qualify for the play-off, then they have to win their all remaining games. It seems impossible on this stage but anything can happen in cricket. Virat Kohli team's main problem is in-consistency. Not a player in the team who stands on the expectation of virat kohli except AB De Villiers. Here is the possible XI of Royal challengers bangalore.

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है. हाँ, साख और आईपीएल के प्लेऑफ में उम्मीद बचाने का मौका जरुर है. बेंगलुरु की टीम इस समय अंक तालिका में छ्ठे नम्बर पर है. आरसीबी ने अब तक आईपीएल में 9 मैच खेले हैं जिसमें टीम को सिर्फ तीन मैचों में जीत हासिल हुई है. टीम के साथ कई परेशानी है. कभी गेंदबाज हार का कारण बनते हैं तो कभी बल्लेबाज धोखा दे जाते हैं. वहीं, विराट कोहली का बल्ला खामोश हैं. किसी भी खिलाड़ी में निरंतरता नाम की कोई चीज नहीं है. शायद यही, वजह है कि टीम इस समय जीत के लिए संघर्ष कर रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं आरसीबी के पॉसिबल प्लेइंग इलेवन पर.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS