IPL 2018 : Sunrisers Hyderabad Predicted XI against Royal Challengers Bangalore | वनइंडिया हिंदी

Views 104

Sunrisers Hyderabad will look forward to qualify for playoff, after a win against Royal Challengers Bangalore on Monday at Rajeeb Gandhi International Stadium, Hyderabad. kane williamson side has done extremely well In IPL 2018, despite david warners' absence. SRH is on top of the table with 14 points in 9 matches. Here is the possible predicted playing XI of Sunrisers Hyderabad.

सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइज़र्स हैदराबाद का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. सनराइज़र्स हैदराबाद टीम आरसीबी पर जीत के साथ ही प्लेऑफ की ओर कदम बढाना चाहेगी. इस समय केन विलियम्सन की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम के इस समय नौ मैचों में सात जीत और दो हार के साथ 14 अंक है और वह पहले पायदान पर है. दमदार गेंदबाज़ी आक्रमण से सनराइज़र्स ने अब तक अपने कम स्कोर का भी अच्छी तरह से बचाव किया है. बावजूद इसके शिखर धवन और रिद्दिमान साहा का फॉर्म चिंता का सबब बना हुआ है. मिडिल ऑर्डर भी लगातार अच्छा नहीं कर रहा है. बाकी टीम में और कुछ ज्यादा कमी नहीं दिखती. तो आइये एक नजर डालते हैं सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन पर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS