जिन्ना की तस्वीर को लेकर जारी हुआ फतवा, तुरंत तस्वीर उतारने को कहा गया

Views 39

bareilly fatwa announced against jinnah portrait

एएमयू में जिन्ना की तस्वीर पर छिड़े विवाद के बीच बरेलवी मसलक की सबसे बड़ी दरगाह आला हजरत से मोहम्मद अली जिन्ना के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। फतवे में कहा गया है कि जिन्ना दुशमन मुल्क का हिस्सा है और उसी ने मुल्क का बंटवारा करवाया है। इसलिए ऐसे व्यक्ति की तस्वीर हर जगह से उतार लेनी चाहिए। दुनियाभर में सुन्नी बरेलवी मसलक के लिए मशहूर दरगाह आला हजरत से मोहम्मद अली जिन्ना के खिलाफ जारी हुए फतवे में कहा गया है कि मुल्क के बंटवारे के वक्त मुसलमानों को काफी दर्द सहना पड़ा था और मुल्क के बंटवारे का जिम्मेदार जिन्ना था इसलिए हमारे मुल्क से जिन्ना का कोई लेना देना नहीं है वो दुश्मन मुल्क का हिस्सा है। इसलिए जहाँ कहीं भी जिन्ना की तस्वीर लगी है उनको उतार लेना चाहिए। ऐसे व्यक्ति की हिमायत करना या उसके समर्थन में खड़ा है जायज़ नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS