कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट से लगभग 10,000 मतदाता पहचान पत्रों के मिलने के बाद सियासी पारा गरमा गया है। इस संबंध में मंगलवार देर रात चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आयोग ने इन पहचान पत्रों की जांच के आदेश दिए हैं।
https://www.livehindustan.com/karnataka-election-2018/story-karnataka-election-midnight-drama-in-bengaluru-after-9746-voter-ids-found-in-apartment-jalahalli-congress-bjp-1947629.html