Chris Lynn gets Run Out and the villain is Robin Uthappa. Robin Uthappa played a defensive shot against Krunal Pandya and took a step for a run. Lynn Run very fast and suddenly Uthappa moved back and stopped him. But, that was too late for Chris Lynn. Suryakumar yadav wooped in and sent it a flat throw to Krunal. Lynn scored 21 runs.
क्रिस लिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुर्भाग्यशाली रहे. महज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. रोबिन उथप्पा इस मैच के विलेन साबित हुए. क्रुणाल पांड्या की गेंद पर उथप्पा ने कवर प्वाइंट की तरफ खेला. इसके बाद रन लेने के लिए एक दो कदम आगे बढ़े. उधर नॉन स्ट्राइकर क्रिस लिन जल्दी से तेज दौड़ गए और काफी आगे भी निकल गए. लेकिन, तभी सूर्यकुमार यादव ने जल्दी से गेंद को फील्ड कर वापस क्रुणाल की ओर फेंका. इस तरह रन आउट हुए क्रिस लिन.