एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी के पीएम बनने पर फेरा पानी

Inkhabar 2018-05-10

Views 0

राहुल गांधी ने खुद को पीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया तो कांग्रेस के सहयोगी दल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार को उनका ये दावा गले नहीं उतरा। पवार ने ऐसा बयान दिया है जिससे राहुल के सपनों को झटका लगता दिख रहा है। जब पवार से राहुल के पीएम वाले सपने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी से यह कहना ठीक नहीं है। किसकी कितनी सीटें आएंगी, यह तो अभी पक्के तौर पर कहा नहीं जा सकता। कांग्रेस एमपी, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में मुख्य विपक्षी पार्टी है। लेकिन महाराष्ट्र में हमारे साथ है। कई राज्यों में गैर-कांग्रेसी दल जैसे टीएमसी, बीजू जनता दल की ताकत है जिसे भी समझना होगा । एक मराठी कहावत है कि जब बाजार में तुअर दाल बिकने आती है तो हर दाना कहता है कि हम तुमसे भारी हैं लेकिन कीमत का पता तो बिकने पर ही चलता है। शरद पवार के इस बयान से ऐसा लग रहा है कि उन्हें पीएम के तौर पर राहुल गांधी मंजूर नहीं होंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS