North Korea has changed its stand in the past several days. After that there is a continuous round of dialogue between North Korea and the United States. Meanwhile, it has been revealed that US president Donald Trump will meet with the dictator of North Korea. These multi-touch interviews will be held in Singapore on June 12. The trump has given information by tweeting it itself.
नॉर्थ कोरिया ने पिछले कई दिनों में अपने रुख में बदलाव किया है । उसके बाद लगातार नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बातचीत का दौर जारी है। इस बीच ये खबर सामने आई है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नॉर्थ कोरिया के तानाशाह से मुलाकात होगी। ये बहुचर्चिच मुलाकात 12 जून को सिंगापुर में होगी । इस बात की खुद ट्रंप ने ट्वीट करके जानकारी दी।